देहरादून, 11 जून: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अब तक राज्य पुलिस के 13 जवानों की मौत हुई है. कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर में डयूटी करते हुए प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में कुछ पल का मौन रखा गया.
पुलिस महानिदेशक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 की पहली लहर में आठ जवानों की जबकि दूसरी लहर में पांच जवानों की मृत्यु हुई. उन्होंने कहा, ''संकट के समय में जरूरतमंदों के लिए उनकी सेवाओं को कभी नहीं भूला जा सकता.''
यह भी पढ़ें- COVID-19: उत्तराखंड में कोरोना के 287 नए केस, 21 की मौत
कुमार ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान यद्यपि ज्यादा पुलिसकर्मी महामारी से संक्रमित हुए, लेकिन टीकाकरण के कारण वह काफी हद तक सुरक्षित रहे.
उन्होंने पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द अपने सभी करीबी रिश्तेदारों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने तथा संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार रहने को कहा.