ताजा खबरें | स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 100 में से 13 शहरों ने अपनी सभी परियोजनाएं पूरी कर ली: सरकार

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को अवगत कराया कि स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) के तहत 100 में से 13 स्मार्ट शहरों ने अपनी सभी परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, जबकि 48 शहरों ने 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है।

नयी दिल्ली, 28 नवंबर सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को अवगत कराया कि स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) के तहत 100 में से 13 स्मार्ट शहरों ने अपनी सभी परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, जबकि 48 शहरों ने 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अब तक 100 स्मार्ट शहरों में 84,000 से अधिक सीसीटीवी निगरानी कैमरे लगाए गए हैं और 713 किलोमीटर साइकिल ट्रैक विकसित किए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि 23 अन्य स्मार्ट शहरों ने अपनी 75 प्रतिशत से अधिक परियोजनाएं पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि 17,303 करोड़ रुपये की लागत की 714 परियोजनाएं का क्रियान्वयन जारी है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 नवंबर तक 1,64,669 करोड़ रुपये की 8,066 परियोजनाओं में कार्य आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें से 1,47,366 करोड़ रुपये (कुल परियोजनाओं का 91 प्रतिशत) की 7,352 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।

स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) के तहत, केंद्र सरकार ने 100 शहरों के लिए कुल 48,000 करोड़ रुपये का परिव्यय रखा है।

उन्होंने लिखित उत्तर में कहा, ‘‘पंद्रह नवम्बर को केंद्र सरकार ने एससीएम के तहत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 47,225 करोड़ रुपये जारी किये हैं, जिनमें से 44,626 करोड़ रुपये (यानी जारी किए गए कुल केंद्रीय हिस्से का 94 प्रतिशत) का उपयोग किया जा चुका है।’’

उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जून 2015 में शुरू किए गए ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ की अवधि को अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\