जरुरी जानकारी | भारत, ब्रिटेन एफटीए वार्ता का 12वां दौर सात अगस्त से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत का 12वां दौर सात अगस्त से यहां शुरू हो रहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, दो अगस्त भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत का 12वां दौर सात अगस्त से यहां शुरू हो रहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष एफटीए पर बातचीत जल्द पूरी कर सकते हैं। दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों की अगली बैठक सात अगस्त से शुरू हो रही है।

दोनों देश चाहते हैं कि एफटीए पर बातचीत इस साल के अंत से पहले पूरी हो जाए। अधिकारी ने कहा कि इस दौर में जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है उनमें निवेश संधि, वाहन और शराब पर शुल्क में कटौती और सेवाओं से संबंधित मामले शामिल हैं। 11वें दौर की वार्ता पिछले महीने संपन्न हुई थी। वार्ता के उस दौर के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल लंदन गए थे और उन्होंने बातचीत की प्रगति की समीक्षा की थी।

एफटीए के कुल 26 अध्याय में से 19 पूरे हो चुके हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच एक अलग समझौते (द्विपक्षीय निवेश संधि) के रूप में निवेश पर बातचीत चल रही है और यह मुक्त व्यापार समझौते के साथ ही संपन्न हो सकती है।

उत्पत्ति के नियम अध्याय के तहत उत्पाद विशिष्ट नियमों पर बातचीत की जा रही है। इनमें प्रत्येक उत्पाद श्रेणी के लिए मूल्यवर्द्धन के नियम, अध्याय के शीर्ष में बदलाव और सत्यापन शामिल है।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में बढ़कर 20.36 अरब डॉलर हो गया है, जो 2021-22 में 17.5 अरब डॉलर था।

भारत मुख्य रूप से ब्रिटेन को सिलेसिलाए परिधान और कपड़े, रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग सामान, पेट्रोलियम और पेट्रोरसायन उत्पाद, परिवहन उपकरण, मसाले, मशीनरी, फार्मास्युटिकल्स और समुद्री उत्पादों का निर्यात करता है।

वहीं भारत द्वारा ब्रिटेन से बहुमूल्य रत्नों, अयस्क, धातु कबाड़, इंजीनियरिंग सामान, पेशेवरों के इस्तेमाल के सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, रसायन और मशीनरी का आयात किया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\