रांची, 16 नवंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 924 हो गयी है। राज्य में 129 नये मरीजों के सामने आने संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106064 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 924 हो गयी।
इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 129 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 106064 हो गयी है ।
झारखंड में अबतक 102188 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2952 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता मनीष तिवारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की सावधानी बरतने की अपील.
पिछले 24 घंटों में रांची और पूर्वी सिंहभूम में कोविड-19 के एक एक मरीज की जान चली गयी।
पिछले 24 घंटों में कुल 12822 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 129 संक्रमित पाये गये। उनमें रांची के 55, बोकारो के 13 और पूर्वी सिंहभूम के 12 नये मरीज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)