देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,282 नए मामले आए, एक मौत हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोविड-19 के 1,282 नए मामले आए, जो इस साल के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,808 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, नौ अप्रैल ओडिशा में कोविड-19 के 1,282 नए मामले आए, जो इस साल के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,808 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,924 तक पहुंच गई।
राज्य में पिछले साल 11 नवंबर को 1,220 मामले आए थे।
सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 224 मामले आए, उसके बाद खुर्दा में 192 और कालाहांडी में 108 मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि गंजाम में कोविड-19 के एक रोगी ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
राज्य में अब 5,941 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,38,890 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।
ओडिशा में अब तक कोविड-19 के लिए 93.04 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के साथ रेल और सड़क संचार को निलंबित करने का निर्णय लिया है, जहां बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है।
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने राज्य की राजधानी में सभी शैक्षणिक संस्थानों को अपने छात्रावासों को खाली कराने का आदेश दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)