कर्नाटक में कोविड-19 के 127 नये मामले; कुल संख्या 1,373 हुई

राज्य में कोरोना वायरस के कारण तीन और मौतें होने से मृतकों की संख्या 40 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जमात

बेंगलुरु, 19 मई कर्नाटक में कोविड-19 के 127 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,373 पहुंच गई है।

राज्य में कोरोना वायरस के कारण तीन और मौतें होने से मृतकों की संख्या 40 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने अपने मध्याह्न स्थिति अपडेट में कहा कि 127 नए पुष्ट मामलों में से 91 लोग ऐसे हैं जो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आये हैं।

उसमें कहा गया कि शेष मरीजों में केरल, तमिलनाडु, गुजरात से आये हुए लोगों के अलावा वे लोग भी शामिल है, जो दावणगेरे, विजयपुरा, बेंगलुरु शहर में निरूद्ध क्षेत्रों में पहले से ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं।

नए मामलों में से, 62 मामले मांड्या से आये हैं, जबकि दावणगेरे में 19, शिवमोगा में 12, कलबुर्गी में 11, बेंगलुरु शहर में छह, उडुपी और उत्तर कन्नड़ में चार, हासन में तीन, चिक्कमंगलुरु में दो, और गडग, ​​विजयपुरा, यादगीर और चित्रदुर्ग में एक-एक मामला सामने आया है।

राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 40 मौतें हुई हैं, जबकि 530 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है। राज्य में अभी 802 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs Pakistan U19, 5th Match Asia Cup 2025 Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला? सुपर संडे को भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Deoria: स्कूल वैन में लगी भीषण आग, छात्र और टीचर थे गाड़ी में मौजूद, ड्राइवर की सूझबूझ से बच गई सभी की जान, देवरिया का वीडियो आया सामने: VIDEO

India vs South Africa, 3rd T20I Match Full Details: तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

VIDEO: भारी अफरा-तफरी के बीच Lionel Messi छोड़ना पड़ा कार्यक्रम; गुस्साए फैंस ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की, बोतलें फेंकीं; RAF तैनात

\