देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 12,651 नए मामले, 319 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 10 मई कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से जूझ रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 12,651 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 319 मरीजों की मौत हो गयी।

वहीं, सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर घटकर 19.10 प्रतिशत हो गयी, जोकि पिछले चार सप्ताह में सबसे कम है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट को जांच संख्या में कमी से जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को 66,234 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 16 अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर 19.10 हो गयी है।

गौरतलब है कि दिल्ली में 17 अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण की दर लगातार 20 प्रतिशत से अधिक बनी हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)