नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नए मामले आए सामने, 87 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 87 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं.
नोएडा, 29 अगसत: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 87 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं.
उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,729 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से जिले में 6,682 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 1001 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार 751 नए मामले आए सामनें, 9 संक्रमितों की हुई मौत
अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.