हैदराबाद, 10 अगस्त तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,256 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 80,751 हो गई।
राज्य सरकार ने नौ अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़ों के आधार पर सोमवार को जारी एक बुलेटिन में बताया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 637 हो गई।
राज्य में वायरस से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है और यहां संक्रमण के सिर्फ 389 नए मरीज मिले हैं।
रंगारेड्डी जिले में संक्रमण के 86, संगारेड्डी में 74, करीमनगर में 73 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्य दर 0.78 फीसदी है। संक्रमण से अब तक 57,586 लोग मुक्त हो चुके हैं और 22,528 लोगों का इलाज चल रहा है।
राज्य में स्वस्थ होने की दर 71.31 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 68.78 फीसदी है। राज्य में अब तक 6,24,840 नमूनों की जांच हुई।
यह बताया गया है कि मृतकों में 53.87 फीसदी लोग दूसरी बीमारी से भी ग्रसित थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)