श्रीनगर, पांच सितंबर जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,251 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42,241 हो गई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 770 पर पहुंच गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 739 जम्मू के हैं और 512 कश्मीर घाटी के हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू जिले से 520 और श्रीनगर से 181 नए मामले सामने आए।
जम्मू कश्मीर में अभी कोविड-19 के 9,547 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 31,924 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि महामारी से जम्मू में 10 और कश्मीर घाटी में पांच और मरीजों की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)