देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 12,481 नए मामले, 347 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 11 मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 के 12,481 नए मामले सामने आये जबकि महामारी के कारण 347 और लोगों की मौत हो गयी । राजधानी में संक्रमण दर 17.76 फीसदी है जो एक महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को संक्रमण के जो नये मामले आये हैं वह 12 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं जबकि संक्रमण दर 14 अप्रैल से सबसे कम हैं।

इसमें कहा गया है कि संक्रमण दर 17 अप्रैल से लगातार 19 प्रतिशत से अधिक बनी हुयी है । आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शनिवार, रविवार एवं सोमवार को संक्रमण दर क्रमश: 23.34 फीसदी, 21.67 फीसदी तथा 19.10 फीसदी था । इसमें कहा गया है कि 22 अप्रैल को यह आंकड़ा 36.2 फीसदी था ।

राजधानी में सोमवार को 12,651 मामले, रविवार को 13,336 मामले, शनिवार को 17,364 मामले, शुक्रवार को19,832 मामले, बृहस्पतिवार को 19,133 मामले, बुधवार को 20,960 मामले और पिछले मंगलवार को 9,953 नये मामले सामने आये थे ।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में सोमवार को 319 लोगों की, रविवार को 273 और शनिवार को 332 लोगों की मौत हो गयी थी ।

दिल्ली महामारी के कारण सर्वाधिक 448 मौत तीन मई को हुयी थी ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में 13, 583 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं ।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अभी 83809 मामले उपचाराधीन हैं जो कल के 85,258 से कम है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 13,48,699 है जिनमें से 20,010 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 12.44 लाख से अधिक लोग या तो ठीक हो चुके हैं अथवा दिल्ली से बाहर जा चुके हैं ।

इसमें कहा गया है कि अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमितों के लिये 22,953 बिस्तरों में से 3,890 बिस्तर रिक्त हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)