देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 172 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड- 19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 172 हो गए।

ईटानगर, 26 जून अरुणाचल प्रदेश में कोविड- 19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 172 हो गए।

राज्य सतर्कता अधिकारी एल. जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में से छह नामसे , चार ईटानगर कैपिटल कॉम्पलेक्स और चांगलांग तथा ईस्ट सिंग में एक-एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और अन्य नेताओं ने गैलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि : 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘ ये सभी हाल ही में राज्य लौटे थे और पृथक-केन्द्रों में ठहरे थे। इनमें से किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें कोविड स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।’’

इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में अब 129 संक्रमित लोगों का इलाज जारी है और 42 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। पश्चिमी कामेंग की एक महिला की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ली गई थी।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का किया शुभारंभ, लाखों लोगों को मिलेगी रोजगार.

राज्य में चांगलांग में सबसे अधिक 59 लोगों का इलाज जारी है। इसके बाद ईटागनर कैपिटल कॉम्पलेक्स में 34 और पश्चिमी कामेंग में 12 लोग उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 336 लोगों की जांच भी की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\