Copa America 2021: मैच से पहले वेनेजुएला को बड़ा झटका, टीम के 12 सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि रविवार को होने वाला मैच निर्धारित समय पर ही होगा. ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,80,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. अर्जेंटीना और कोलंबिया के सह मेजबानी से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
नई दिल्ली: ब्राजील (Brazil) के स्वास्थ अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को होटल में पृथकवास (Isolation) में रखा गया है. इनमें से किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है. अधिकारियों ने कहा कि रविवार को होने वाला मैच निर्धारित समय पर ही होगा. ब्राजील में अब तक कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से 480000 मौते हो चुकी है. Copa America 2021: ब्राजील और अर्जेंटीना कोपा अमेरिका में खिताब के प्रबल दावेदार
बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि रविवार को होने वाला मैच निर्धारित समय पर ही होगा. ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,80,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. अर्जेंटीना और कोलंबिया के सह मेजबानी से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
कोलंबिया में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उसे पहले ही संयुक्त मेजबान से हटा दिया गया था. जिसके बाद अर्जेंटीना ने अकेले मेजबानी करने की पेशकश की थी, लेकिन अब वह भी आयोजन करने से पीछे हट गया. यह टूर्नामेंट फीफा विश्व कप और यूरो कप के बाद फुटबॉल का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है.