देश की खबरें | आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 4495 हो गयी है। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आगरा,18 सितंबर उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 4495 हो गयी है। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि जिले में 82 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जिससे अब तक 3530 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं ।

यह भी पढ़े | तेलंगाना: भारी बारिश की वजह से हैदराबाद में सड़क का एक हिस्सा धंसा, बड़ा हादसा टला: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 850 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज ने दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या 117 पर पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े | PMC Bank scam: प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए 100 करोड़ रुपये मूल्य के 3 होटल.

दूसरी ओर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पतालकर्मियों ने महिला के आभूषण चुरा लिये हैं ।

सहारनपुर के शहर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि मरने वाली महिला के परिजनों का आरोप है कि मृत महिला के आभूषण कोविड अस्पताल के कर्मचारियों ने ही गायब किये हैं जिन्हे बरामद करने के लिये दिवंगत महिला के पति ने थाना सरसावा मे तहरीर दी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\