देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 11,776 नये मामले, संक्रमण से 304 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में कोविड-19 के मामले 10,000 से नीचे चले जाने के बाद मंगलवार को 11,776 नये मामले सामने आने से दैनिक मामलों में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 64,28,148 हो गयी है।

देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 11,776 नये मामले, संक्रमण से 304 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 15 फरवरी केरल में कोविड-19 के मामले 10,000 से नीचे चले जाने के बाद मंगलवार को 11,776 नये मामले सामने आने से दैनिक मामलों में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 64,28,148 हो गयी है।

राज्य में सोमवार को 8,989 नये मामले आए थे।

सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को राज्य में कोविड से 304 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 62,681 हो गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, 304 मौतों में से 20 की सूचना पिछले 24 घंटों में मिली है। वहीं अन्य 154 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई, जबकि दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया में देरी के कारण वह दर्ज नहीं हो सकी थी। वहीं, 130 लोगों की मौत को उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर केन्द्र द्वारा जारी नये दिशा-निर्देशों के आधार पर कोविड से हुई मौत करार दिया गया है।

केरल में सोमवार को 32,027 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,40,864 हो गई है।

मंगलवार को राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,23,825 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Sawan 2025: सावन का सोमवार ही क्यों है शिव को सबसे प्रिय? जानिए इसका पौराणिक महत्व और वैज्ञानिक स्वास्थ्य लाभ

International Cricket Match Schedule For Today: आज जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

PCS Jyoti Maurya Case: मेरी पत्नी PCS अफसर है. मुझसे कहीं अधिक कमाती है...सफाईकर्मी पति ने मांगा गुजारा भत्ता, HC ने जारी किया नोटिस

Maharashtra Bar Bandh News: महाराष्ट्र में 14 जुलाई को बंद रहेंगे 20,000 से ज्यादा बार, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री का बड़ा विरोध

\