दिल्ली में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 115 मामले दर्ज,

पुलिस द्वारा साझा किये गये आंकड़े के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत शाम पांच बजे तक 115 मामले दर्ज किये गये।

जमात

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 100 से अधिक मामले दर्ज किये गये और 3,392 लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस द्वारा साझा किये गये आंकड़े के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत शाम पांच बजे तक 115 मामले दर्ज किये गये।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कुल 3,392 लोगों को हिरासत में लिया गया और धारा 66 के तहत 259 वाहनों को जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि आवाजाही के लिए कुल 493 पास जारी किये गये है।

लोगों के बिना मास्क पहने अपने घरों से निकलने के आरोप में 66 मामले दर्ज किये गये है।

गौरतलब है कि गत 24 मार्च से दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत आदेशों का उल्लंघन करने के लिए अब तक कुल 1,08,385 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\