तिरूवनंतपुरम, पांच जून केरल में पहली बार किसी एक दिन में कोरोना वायरस के एक सौ से अधिक नए मामले सामने आए और शुकवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति को गंभीर बताया।
राज्य में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,699 हो गयी। राज्य में 1.77 लाख लोग निगरानी में हैं।
केरल ने आठ मई को घोषणा की थी कि उसने काफी हद तक कोरोना वायरस पर काबू पा लिया है और सिर्फ 16 लोगों का ही इलाज चल रहा है। हालांकि, विदेशों और अन्य राज्यों से प्रदेश में आए लोगों के साथ ही नए मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गयी।
विजयन ने संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक जून से लगभग दोगुना हो गया है। उस दिन में राज्य में 57 नए मामलों का पता चला था। उसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ रही है। दो जून को 86 नए मामले सामने आए, जबकि तीन जून को 82 और चार जून को 94 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | कोरोना से महाराष्ट्र में 139 मरीजों की मौत: 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति को गंभीर बताया।
विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 22 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और 973 लोगों का इलाज चल रहा है।
विजयन ने कहा कि पलक्कड़ में सबसे अधिक 40 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद मलप्पुरम में 18, पथनमथिट्टा में 11, एर्नाकुलम में 10, त्रिशूर में आठ और तिरुवनंतपुरम में पांच मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY