Iran: ईरान में स्कूली छात्राओं को जहर देने के संदेह में 110 लोग गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता जनरल सईद मुंतजिर अल मेहदी ने ईरानी मीडिया में बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने बम लगे हजारों खिलौने जब्त किए हैं, जिससे पता चलता है कि कुछ हमले शरारत के चलते किए गए होंगे.

Iran: ईरान में स्कूली छात्राओं को जहर देने के संदेह में 110 लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

पुलिस प्रवक्ता जनरल सईद मुंतजिर अल मेहदी ने ईरानी मीडिया में बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने बम लगे हजारों खिलौने जब्त किए हैं, जिससे पता चलता है कि कुछ हमले शरारत के चलते किए गए होंगे. स्थानीय मीडिया में आईं खबरों और अधिकार समूहों के अनुसार, सैकड़ों छात्राएं अस्पताल में भर्ती हैं.

ईरानी अधिकारियों ने हाल के सप्ताह में इन घटनाओं को स्वीकार किया था लेकिन इस बारे में जानकारी नहीं दी थी कि इन घटनाओं के पीछे कौन हो सकता है या इसमें किसी तरह के रसायन का इस्तेमाल किया गया. प्राधिकारियों ने बताया कि नवंबर के बाद से ईरान के 30 में से 21 प्रांत में 50 से अधिक विद्यालयों में ऐसे हमले हुए. यह भी पढ़ें : भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नाम पर लगी सीनेट की मुहर

पिछले साल सितंबर में देश भर में सरकार विरोधी प्रदर्शन होने के बाद ईरान ने स्वतंत्र मीडिया पर पाबंदियां लगा दीं और बड़ी संख्या में पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया. छात्राओं को जहर देने की घटनाओं को कवर कर रहे पत्रकारों, संवाददाताओं पर भी गाज गिरी. जो कुछ हो रहा है उसके बारे में अधिकारी भी बहुत ही कम जानकारी देते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Cyber ​​Fraud: दिल्ली में साइबर ठग गिरफ्तार, ठगी का नया तरीका निकाल नकली होटल बुकिंग कर लोगों को लगाया चूना

Digital Arrest Scam: 'डिजिटल अरेस्ट' क्या है? जानिए इस नए ऑनलाइन स्कैम से खुद को कैसे बचाएं

बड़ी जासूसी का खुलासा: अमेरिका का 'मोस्ट वांटेड' चीनी हैकर इटली में गिरफ्तार, कोरोना वैक्सीन का डेटा चुराने का आरोप

CardiacArrest Caught in Camera: लाहौर के टीचर को लेक्चर के दौरान आया कार्डियाक अरेस्ट, हुई मौत

\