बालोद, चार मई छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पूरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतरा गांव के करीब बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बोलेरो में सवार धरमराज साहू (55), उनकी पत्नी, उषा साहू (52), बेटा केशव साहू (34), बहू टोमिन साहू (33), शैलेंद्र साहू (22) उनकी मां लक्ष्मी साहू (45), बहन रमा साहू (20), संध्या साहू (24), उनका बेटा योगांत साहू (तीन) और ईशांत साहू (डेढ़ वर्ष) और डोमेश ध्रुव (19) की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमतरी जिले के सोरम—भठगांव के कुछ लोग बुधवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने मरकाटोला गांव जा रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार जब वे जगतरा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गयी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायल बच्चे को अस्पताल भेजा। बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में साहू परिवार के 10 सदस्यों और डोमेश ध्रुव की मृत्यु पर गहरा दुःख जताया है। तथा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)