देश की खबरें | गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 11 नए मामले, कुल संख्या
जियो

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 28 मई उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को आयी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 11 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Also Read | कोरोना संकट के बीच यूपी में 7.50 लाख श्रमिकों को रोजगार देने की रणनीति बना रही योगी सरकार.

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

दोहरे ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 377 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से फिलहाल 110 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।

Also Read | राजस्थान में टिड्डियों के हमले से 20 जिलों में 90,000 हेक्टेयर इलाका प्रभावित.

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 262 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं और इनमें से 19 लोगों को आज छुट्टी मिली है।

दोहरे ने बताया कि जिन नयी जगह पर कोविड-19 का मामला आया है उन्हें संक्रमण मुक्त करने का काम शुरू हो गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)