देश की खबरें | अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 11 नये मामले

पोर्ट ब्लेयर, पांच अप्रैल अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,109 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इन सभी नये मामलों की जानकारी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान हुई।

बीमारी से तीन और लोगों के स्वस्थ होने के बाद द्वीपसमूह में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,990 हो गई है।

केंद्रशासित प्रदेश में अब भी 57 लोगों का कोविड-19 संबंधी उपचार चल रहा है और सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले के हैं। दो अन्य जिलों उत्तर और मध्य अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है।

यहां कोविड से मरने वालों की संख्या 62 है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 3,25,826 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है और संक्रमण की दर 1.57 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 12,674 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को यहां कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। 45 साल से अधिक उम्र के कम से कम 6,794 लोगों को भी टीका लग चुका है।

द्वीपसमूह में विमानों या जहाजों के जरिए पहुंचने वाले लोगों को यहां प्रवेश से पहले अधिकारियों को कोरोना की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)