देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से के 11 नए मामले, कुल संख्या 965 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से बुधवार को 11 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 965 हो गए हैं।
शिमला, एक जुलाई हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से बुधवार को 11 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 965 हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सामने आए 11 नए मामलों में चार मामले ऊना से , दो-दो मामले हमीरपुर और बिलासपुर, एक-एक मरीज शिमला, सिरमौर और कांगड़ा जिलों से हैं।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के उत्तराखंड में शाम 7 बजे तक 66 मरीज पाए गए: 1 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमन ने बताया कि हमीरपुर से 22, कांगड़ा के चार, शिमला और मंडी के एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 603 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 11 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
यह भी पढ़े | Earthquake: जम्मू-कश्मीर में क्यों बार-बार आ रहा है भूकंप, क्या है दिल्ली-एनसीआर से संबंध, जानें वजह.
राज्य में फिलहाल 340 लोग संक्रमित हैं जबकि कोविड-19 से अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में कांगड़ा जिले में सर्वाधिक 109 मरीज संक्रमित हैं जिसके बाद में हमीरपुर में 84, सोलन में 50, ऊना में 34, शिमला में 16, बिलासपुर में 18, सिरमौर में नौ, चंबा में सात, मंडी में छह, किन्नौर में पांच और लाहौल स्पीति में दो मरीज संक्रमित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)