देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और मौत, 1345 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 11 और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 955 हो गई है । राज्य में संक्रमण के 1345 नये मामलों के साथ संक्रमितों आंकड़ा 70609 पर पहुंच गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 23 अगस्त राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 11 और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 955 हो गई है । राज्य में संक्रमण के 1345 नये मामलों के साथ संक्रमितों आंकड़ा 70609 पर पहुंच गया है।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 11 और संक्रमितों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में तीन जबकि बाड़मेर—भरतपुर—बीकानेर—जालौर—कोटा—नागौर—पाली—टोंक में एक—एक मरीजों की मौत हुी है।

यह भी पढ़े | गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद सड़कों पर भर गया पानी: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 955 हो गई है। उन्होंने बताया कि अकेले जयपुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 254 लोगों की मौत हो गयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 1345 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 210, जयपुर में 193,अलवर में 171, कोटा में 138, बीकानेर में 128, भीलवाडा में 93, सीकर में 71, अजमेर में 38, पाली में 33,उदयपुर में 29, सिरोही में 24, भरतपुर—गंगानगर में 21—21, धौलपुर में 18, झालवाडा में 17, चूरू में 16, डूंगरपुर में 15, करौली में 14, दौसा में 13, बाडमेर—प्रतापगढ—सवाईमाधोपुर में 12—12 नये मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़े | 4 Year Old Girl Raped & Killed in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 4 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 14330 रोगी उपचाराधीन है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\