मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 11 और मामलों की पुष्टि, कुल संख्या 28 हुई
अधिकारियों के मुताबिक, 11 में से तीन महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि उनमें से एक महिला की उम्र 29 वर्ष है, जो वैभव नगर के पहले से सही संक्रमित एक डॉक्टर की पत्नी है, जबकि दूसरी महिला की उम्र 31 वर्ष है, जो कल्याणवाड़ी इलाके की रहने वाली है।
मुंबई, 10 अप्रैल मुंबई के धारावी में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे वहां संक्रमितों की संख्या 28 पहुंच गई है। नये मरीजों में दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने हुए जमात के कार्यक्रम से लौटकर आए दो लोग शामिल हैं। बीएमसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, 11 में से तीन महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि उनमें से एक महिला की उम्र 29 वर्ष है, जो वैभव नगर के पहले से सही संक्रमित एक डॉक्टर की पत्नी है, जबकि दूसरी महिला की उम्र 31 वर्ष है, जो कल्याणवाड़ी इलाके की रहने वाली है।
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की सूची में शामिल उन दो लोगों को भी संक्रमित पाया गया हैं, जो मरकज (दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का मुख्यालय) से लौटे थे।’’
उन्होंने कहा कि उनमें से एक डॉ बालिगा नगर का निवासी है, जबकि दूसरा पीएमजीपी कॉलोनी का है।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को पहले से ही राजीव गांधी खेल परिसर स्थित पृथकवास में रखा गया था और अब उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’
पांच मामले सामने आने के बाद छह और मामले सामने आए हैं। इन छह रोगियों में से पांच मुकुंद नगर के निवासी हैं जबकि 26 वर्षीय एक व्यक्ति राजीव गांधी चॉल में रहता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)