11 killed In Shooting At Pool Hall: होंडुरास में ‘पूल हॉल’ में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

हिन्दी. मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने क्षेत्र में कर्फ्यू सहित अन्य सुरक्षा उपायों की घोषणा की है

(Photo Credits: twitter )

26 जून: मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने क्षेत्र में कर्फ्यू सहित अन्य सुरक्षा उपायों की घोषणा की है अधिकारियों ने बताया कि हमला शनिवार देर रात कोर्टेस प्रांत के चोलोमा शहर में हुआ, जिसमें 10 पुरुष और एक महिला की मौत हो गई गौरतलब है कि मध्य होंडुरास में तमारा के महिला कारागार में ‘ बैरियो 18 ’ गिरोह के सदस्यों ने गत मंगलवार को 46 कैदियों की हत्या कर दी थी. यह भी पढ़े: होंडुरास ने चीन में अपना दूतावास खोला

राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने रविवार को कहा, ‘‘ एसपीएस (सैन पेड्रो सुला) और चोलोमा: मादक तस्कर माफियाओं के भाड़े के बदमाशों द्वारा आप पर किए गए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए कदम उठाए हैं. सुरक्षा उपायों में चोलोमा और सैन पेड्रो सुला में कर्फ्यू शामिल है चोलोमा में रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जबकि सैन पेड्रो सुला में कर्फ्यू चार जुलाई से शुरू होगा

राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता एडगार्डो बाराहोना ने ‘पूल हॉल’ में हमले की पुष्टि की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\