विदेश की खबरें | नेपाल में कोविड-19 के 109 नये मरीज सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 109 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 18,483 हो गई है।

काठमांडू, 25 जुलाई नेपाल में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 109 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 18,483 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ.जोगेश्वर गौतम ने शनिवार को बताया कि 4,075 नमूनों की आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई जांच से नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में 1,487 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 271,886.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से परसा जिले के बीरगंज में शुक्रवार को 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। इसके साथ ही नेपाल में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 45 हो गई है।

गौतम ने बताया कि शनिवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद 106 लोगों को छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि अबतक 13,053 मरीज ठीक हो चुके हैं और नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त होने की दर 70.6 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने ITC की नई कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की.

गौतम ने बताया कि शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में 5,385 कोविड-19 मरीजों का विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि नेपाल के छह जिलों - भोजपुर, पंचछतर, शंकुवासभा, रसुआ, मनांग और मुस्तांग- में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं हैं। वहीं तीन जिलों- रउतहाट, कैलाली और बाजूरा- में 500 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\