देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,078 नए मामले, 65 मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में 1,078 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 9,90,075 हो गयी, जबकि 65 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 6,630 पर पहुंच गयी।

भुवनेश्वर, 11 अगस्त ओडिशा में 1,078 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 9,90,075 हो गयी, जबकि 65 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 6,630 पर पहुंच गयी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 1,319 और मरीजों के स्वस्थ होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 10,682 रह गयी है। अभी तक 9,72,710 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

संक्रमण के नए मामलों में से सबसे अधिक 372 मामले खुर्दा में सामने आए। भुवनेश्वर इसी जिले के तहत आता है। इसके बाद कटक से 147 मामले हैं। कोरापुट में कोई नया मामला सामने नहीं आया, जबकि बाकी जिलों में संक्रमण के नये मामले दहाई की संख्या में हैं।

खुर्दा में सबसे अधिक 20 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जबकि कटक में 12 और नयागढ़ में छह लोगों की मौत हुई। राज्य में अभी तक 1.67 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। ओडिशा में संक्रमण दर 5.19 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 1.84 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगे हैं।

सरकारी स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि ओडिशा में 15 अगस्त से सभी 30 जिलों में आरटी-पीसीआर जांच प्रयोगशालाएं होंगी। अभी 14 जिलों में ये प्रयोगशालाएं हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में 3,000 से अधिक बिस्तरों को तैयार रखा गया है और बच्चों के इलाज के लिए चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया गया है।

इस बीच कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कोविड वार्ड से 55 वर्षीय एक कोविड मरीज भाग गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि कटक शहर के साथ ही कटक ग्रामीण पुलिस ने जिले के महंग इलाके के रहने वाले इस मरीज को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया है।

मंगलबाग के पुलिस इंस्पेक्टर अमिताव मोहपात्र ने कहा, ‘‘हमें आज सुबह घटना के बारे में अस्पताल से लिखित शिकायत मिली और अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मरीज मंगलवार रात को तड़के करीब तीन बजे चौथे कोविड वार्ड से भाग गया।’’

परिवार के सूत्रों ने बताया कि इस शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\