अहमदाबाद, 15 नवंबर गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,070 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,88,310 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि छह और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,803 हो गई है। रविवार को अहमदाबाद में तीन तथा राजकोट, सूरत एवं वड़ोदरा में एक-एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गयी।
विभाग के अनुसार रविवार को 1,001 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.30 फीसदी हो गयी है। राज्य में अबतक 1,71,932 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोविड-19 के 12,575 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अहमदाबाद में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 219 नये मरीज सामने आये तथा सूरत में 187, राजकोट में 150 और वड़ोदरा में 140 नये मामले सामने आये।
यह भी पढ़े | असम में 2 महिलाओं के साथ गैंगरेप, पुलिस ने पांच आरोपी को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 49,842 परीक्षण हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोविड-19 की 68,37,282 जांच हो चुकी है।
केंद्रशासित प्रदेश दमन एवं दीव में तथा नागर हवेली में संक्रमितों की संख्या 3263 हो गयी जिनमें 3242 स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)