देश की खबरें | आंध्र में कोविड-19 के 1062 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 22,259 पहुंचा

अमरावती, आठ जुलाई आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1,062 नए मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 22,259 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 264 हो गई है।

राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,322 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े | टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में अभी 10,894 मरीजों का इलाज चल रहा है और ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 11,101 है।

कूरनूल, अनंतपुरामु और गुंटूर में संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों पर ऑनलाइन बेची जाने वाली वस्तुओं का स्रोत बताना हुआ अनिवार्य.

चित्तूर, कडप्पा, कृष्णा और पश्चिम गोदावरी जिलों में संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले हैं।

पिछले पखवाड़े में मामलों में कमी आने के बाद संक्रमण से ठीक होने की दर थोड़ा बढ़कर 49.87 प्रतिशत हो गई।

राज्य में अब तक 10.77 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)