देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 106 नये मरीज सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 23 अगस्त हिमाचल प्रदेश में रविवार को 106 लोगों के कोरोना वासरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,002 हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | DMK MLA R Siva Corona Test Positive: पुडुचेरी के डीएमके विधायक आर. सिवा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती.

वहीं राज्य में कोविड-19 से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि रविवार को 120 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही राज्य में अब तक 3,461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के असम में 1272 नए मरीज पाए गए: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि राज्य में अभी 1,464 उपचाराधीन मरीज हैं।

जिंदल ने बताया कि 106 नये मामलों में सिरमौर में 34, सोलन में 27, कांगड़ा में 17, उना में 12, चंबा में सात, हमीरपुर में चार, मंडी और शिमला में दो-दो जबकि कुल्लू में एक मामला सामने आया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)