अहमदाबाद, 27 जुलाई गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,874 हो गई तथा महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,348 हो गई है।
यह भी पढ़े | Google ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, कोरोना संकट में जून 2021 तक कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम.
विभाग के अनुसार राज्य भर में कोविड-19 के 1,015 मरीज ठीक हो गए। गुजरात में अब तक कोविड-19 के 41,380 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 13,146 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 81 की हालत नाजुक है।
सूरत में 258 नए मामले सामने आए, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद 184 मामले अहमदाबाद से आए है।
सूरत जिले में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12,526 हो गई, जबकि अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 25,876 हो गई।
सोमवार को अस्पतालों से छुट्टी दिए गए 1,015 मरीजों में से, 463 अहमदाबाद से हैं, जिससे जिले में ठीक हुए लोगों की संख्या 20,834 हो गई।
अन्य जिलों में, वडोदरा में 96 नए मामले सामने आये हैं, जबकि राजकोट में 74, गांधीनगर में 34, भावनगर में 33, सुरेंद्रनगर में 30, दाहोद और पाटन में 27-27, जूनागढ़ में 26, भरूच में 24, अमरेली में 22, बनासकांठा और वलसाड में 19-19, मेहसाणा में 17, गिर सोमनाथ, खेड़ा और नवसारी में 16-16, आनंद, कच्छ और पंचमहल में 12-12, महिसागर और मोरबी में 11-11 और साबरकांठा में 10 मामले सामने आये हैं।
विभाग ने कहा कि सोमवार को राज्य में संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा मौतें सूरत में हुई हैं, जहां नौ मौतें हुई हैं, जिसके बाद अहमदाबाद में चार, वडोदरा में तीन, पाटन में दो और भावनगर, मेहसाणा, जूनागढ़ और पंचमहल में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
राज्य में 4,73,299 व्यक्तियों को पृथक-वास में रखा गया है।
विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 6,67,844 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)