देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस के 10514 नये मामले आये सामने , 42 और लोगो की मौत

जयपुर,18 अप्रैल राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से दो विधायकों के संक्रमित होने के साथ ही इस संक्रमण के रिकार्ड 10514 नये मामले आये है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है। साथ ही, 42 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते अबतक 3151 लोगों की जान चली गई। राज्य में उपचाराधीन मरीज बढकर 67,387 हो गये हैं।

चूरू के सादुलपुर की विधायक कृष्णा पूनियां और जयपुर के किशनपोल के विधायक अमीन कागजी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों विधायकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को रिकार्ड 10514 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है जिनमें 67,387 रोगी उपचाराधीन हैं। राज्य के 33 जिलो में से 22 जिले ऐसे है जहां रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज 100 से अधिक हैं।

पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1963, जोधपुर में 1695, कोटा में 1116, उदयपुर में 1001, भीलवाडा में 550, अलवर में 546, अजमेर-बूंदी में 350-350, बीकानेर में 330, डूंगरपुर में 201, सीकर में 197 नये मरीज सामने आये।

उन्होंने बताया कि राज्य में 3084 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,44,331 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बीते चौबीस घंटे में कोटा में 13, जोधपुर में सात, जयपुर-उदयपुर में चार चार, बीकानेर में तीन, अलवर-चूरू में दो दो, भरतपुर-दौसा-डूंगरपुर-गंगानगर-नागौर-राजसमंद-सीकर में एक एक मरीजों की मौत हो गयी है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)