देश की खबरें | कोविड-19 को मात दिया 105 साल की अफगान महिला ने
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 31 जुलाई वैश्विक महामारी कोविड-19 को मात देकर 105 साल की अफगान महिला ने इस बीमारी से लड़ रहे सभी लोगों को हिम्मत देने का काम किया है। संक्रमण मुक्त होने के बाद शुक्रवार को उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से छुट्टी दी गई।

अफगानिस्तान की मूल निवासी राबिया अल्जाइमर से पीड़ित हैं और वह इलाज के लिए जब शारदा अस्पताल आयीं को उनकी कोविड-19 जांच की गई। उसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | मुंबई: बीएमसी ने ईद-उल-अजहा को लेकर जारी किए नए निर्देश: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वह 15 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थीं। 30 जुलाई को अंतत: उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई।

105 वर्षीय महिला को जब अस्पताल से छुट्टी दी गई तो वहां जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने महिला को गुलदस्ता देकर उनके लंबे जीवन की कामना की।

यह भी पढ़े | नोएडा: कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से निकली 104 साल की बुजुर्ग महिला.

महामारी से जंग जीतने वाली राबिया का कहना है, ‘‘जब तक अल्लाह मुझे चाहते हैं मैं जिंदा रहूंगी। कोविड-19 के सोचना नहीं चाहती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्ति को हमेशा जिंदा रहना चाहिए। मुझे लगता है कि मैं कैसे लंबे समय तक जिंदा रह सकती हूं। कल मैं बकरीद पर नमाज पढ़ूंगी।’’

उनका उपचार कर रहे शारदा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आशुतोष निरंजन के अनुसार जब राबिया अस्पताल में भर्ती हुई थी, उस समय वह अपने किसी भी रिश्तेदार को पहचानने में सक्षम नहीं थी, लेकिन कोविड-19 से जीतने के बाद वह उनमें जीने की चाहत पैदा हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)