देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 1,027 नए मामले; हरियाणा में 1,132 मरीज मिले

चंडीगढ़/शिमला, चार जनवरी पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,027 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,06,927 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान इस घातक वायरस के कारण दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,653 हो गई। इसके मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 58 मरीज ठीक हुए और अब तक राज्य में 5,87,588 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। पंजाब में मंगलवार को 15-18 आयुवर्ग के 8,677 किशोरों ने कोविड-रोधी टीके की खुराक ली।

इस बीच, केंद्र शासित चंडीगढ़ में संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 66,264 हो गई।

शहर में 500 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 64,685 लोग ठीक हो चुके हैं।

उधर, हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,132 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,76,842 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान इस घातक वायरस के कारण दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,066 हो गई। इसके मुताबिक, हरियाणा में अब तक 7,62,717 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4,036 मरीज उपचाराधीन हैं।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य में मंगलवार को 15-18 आयुवर्ग के 96,524 लाभार्थियों ने कोविड-रोधी टीके की खुराक ली। उन्होंने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान के पहले दो दिन में 1.51 लाख से अधिक किशोरों ने टीके की पहली खुराक ली है।

इस बीच, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,413 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 2,24,663 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 859 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)