देश की खबरें | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, 132 रोगी ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, नौ दिसंबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 और मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojna: सरकार ने 23,00 करोड़ रुपए की ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ मंजूर की.

उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 703 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 47,056 मरीज ठीक हो चुके हैं

यह भी पढ़े | Himachal Pradesh: हिमाचल के मंत्री ने कोरोना मरीजों को लिखा पत्र, अपना अनुभव किया साझा.

गोवा में अभी 1,277 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में अब तक कुल 3,64,672 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)