खेल की खबरें | एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग से 10000 मीटर धावकों ने बेहतर प्रदर्शन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के कार्तिक कुमार ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरुआती दिन पुरुषों की 10000 दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग स्तर को आसानी से पार कर लिया।
भुवनेश्वर, 15 जून उत्तर प्रदेश के कार्तिक कुमार ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरुआती दिन पुरुषों की 10000 दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग स्तर को आसानी से पार कर लिया।
कार्तिक ने 29 मिनट 01.84 सेकंड के समय के साथ पीला तमगा हासिल किया।
चौबीस साल के इस धावक ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा हांगझोऊ एशियाई खेलों (23 सितंबर से आठ अक्टूबर) के लिए निर्धारित 29 मिनट 30 सेकंड के क्वालीफाइंग समय से काफी बेहतर प्रदर्शन किया।
एशियाई खेल सीनियर स्तर पर कार्तिक का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन भी होगा। उन्होंने 2018 में एशियाई अंडर-20 चैंपियनशिप में 10000 मीटर का कांस्य पदक जीता है।
उनके उत्तर प्रदेश टीम और बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में प्रशिक्षण के साथी गुलबीर सिंह 29 मिनट 03.78 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग स्तर से कम समय लिया।
तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाले दिल्ली के प्रीतम कुमार (29 मिनट 22.36 सेकंड) और मध्य प्रदेश के हरमनजोत सिंह (29 मिनट 26.86 सेकंड) ने भी एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग स्तर से कम समय लिया। यह दोनों खिलाड़ी हालांकि एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे क्योंकि चीन के हांगझोऊ में होने वाले खेलों में किसी स्पर्धा में एक देश के केवल दो एथलीट भाग ले सकते हैं।
राष्ट्रीय कोच राधाकृष्ण नायर ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ किसी स्पर्धा में अगर दो से अधिक खिलाड़ी क्वालीफाइंग स्तर को हासिल कर लेते है तो एएफआई अपने दिशानिर्देशों के तहत एशियाई खेलों के लिए शीर्ष दो का चयन करेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)