जरुरी जानकारी | भोपाल में आयकर छापेमारी में 100 बेनामी संपत्तियों का पता चला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी में 100 ‘बेनामी’ संपत्तियों के नेटवर्क का पता चला है। इनमें से कुछ संपत्तियां एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी से जुड़ी हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 21 अगस्त भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी में 100 ‘बेनामी’ संपत्तियों के नेटवर्क का पता चला है। इनमें से कुछ संपत्तियां एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी से जुड़ी हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सीबीडीटी ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी में बृहस्पतिवार को छापेमारी में जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उनसे पता चलता है कि पिछले छह साल के दौरान बड़े बेहिसाबी
यह भी पढ़े | SP Balasubrahmanyam Health Update: अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एस.पी. बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक.
धन के जरिये इन संदिग्ध संपत्तियों की खरीद की गई है।
आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय ने कहा कि जिन समूहों पर छापेमारी की गई है उनमें से एक मुख्य व्यक्ति चूड़ियों की दुकान चलाता है। बयान में कहा गया है कि एक अन्य व्यक्ति प्रॉपर्टी बिल्डर/डेवलपर है और वह क्रिकेट अकादमी भी चलाता है। हालांकि, किसी इकाई के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े | Puducherry Fire: कोकोनट हार्बर के पास नाव निर्माण कारखाने में लगी आग, 8 फायर टेंडर मौके पर मौजूद.
बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान करीब 100 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ये दस्तावेज प्लॉट, फ्लैट और कृषि भूमि से संबंधित हैं, जिनका बाजार मूल्य 105 करोड़ रुपये है।
सीबीडीटी ने कहा कि ज्यादातर संपत्तियां ऐसे लोगों के नाम पर है, जिनका खास कामकाज नहीं है। इससे पता चलता है कि ये बेनामी संपत्तियां हैं।
छापेमारी में आयकर विभाग ने 1.8 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण भी जब्त किए हैं।
सीबीडीटी ने कहा कि दस्तावेजों से पता चलता है कि कुछ सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों की इन बेनामी संपत्तियों में भागीदारी या स्वामित्व है।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)