मथुरा में संक्रमण के 10 नए मामले आए सामने

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई देश के 733 जिलों की रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन की सूची में मथुरा को रेड जोन में शामिल किया गया है।

जमात

मथुरा, एक मई उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई देश के 733 जिलों की रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन की सूची में मथुरा को रेड जोन में शामिल किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 अप्रैल को संक्रमित पाए गए एक छात्र के माता-पिता के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसकी दोनों बहनों भी संक्रमित पाई गई हैं। संक्रमण की चपेट में आए पूरे परिवार को वृन्दावन के कोविड-19 लेवल-वन अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शेर सिंह के बताया, ‘‘इनके अलावा चार सब्जी विक्रेता संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से तीन एक ही परिवार के हैं तथा उनकी आयु 45 से 55 वर्ष के बीच है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘सैन्य अस्पताल का एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।’’

सिंह ने बताया कि इसके अलावा संक्रमण प्रभावित एक गांव की महिला भी संक्रमित पाई गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\