देश की खबरें | राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 1.27 करोड़ लोगों ने भागीदारी की

जयपुर, 22 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान में 1.30 लाख से अधिक स्थानों पर 1.27 करोड़ लोगों ने भागीदारी की। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य ने योग को एक जन-आंदोलन का रूप दिया।

इसमें कहा गया, “योग दिवस पर राजस्थान ने 1.30 लाख से अधिक स्थानों पर योग कराते हुए 1.27 करोड़ लोगों की भागीदारी के साथ नया रिकॉर्ड स्थापित किया।'

इसके साथ ही भारत सरकार के योग संगम पोर्टल पर सर्वाधिक 2.44 लाख प्रतिभागियों के पंजीकरण के साथ राजस्थान शीर्ष पर रहा। आयोजकों को अब तक 42 हजार से अधिक प्रशंसा प्रमाण पत्र मिल चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

उल्लेखनीय है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री शर्मा ने जैसलमेर के खुड़ी के रेतीले धोरों पर राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लिया।

बयान के अनुसार योग दिवस के अवसर पर राजस्थान में पहली बार इतनी व्यापकता और भव्यता के साथ आयोजन हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)