मुंबई, एक जून कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान विभिन्न नियमों को उल्लंघन करने के आरोप में राज्य में करीब 1.21 लाख मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 23 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि इस अवधि ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से 6.11 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।
यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: CBI के दो अधिकारी COVID-19 की चपेट में, किया गया क्वारंटाइन.
देशमुख ने बताया, ‘‘मार्च से मई तक लॉकडाउन की अवधि में कुल 23,641 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 1,21,075 मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में पुलिस ने आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 4,40,696 पास जारी किए और 5,92,580 लोगों को पृथकवास में रखा गया।’’
मंत्री ने बताया, ‘‘ लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 257 घटनाएं हुईं जिनमें से 835 लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं 706 लोगों को पृथकवास के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। अवैध रूप से लोगों को लाने-ले जाने के आरोप में 1,323 वाहनों को जब्त किया गया और 76,883 वाहनों को अन्य कारणों से जब्त किया गया। पुलिस ने वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किए हैं। ’’
देशमुख ने बताया कि अबतक 27 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है जिनमें से 16 मुंबई में, पुणे और सोलापुर में दो-दो, नासिक में तीन और एक मौत जलगांव में हुई है। एटीएस में तैनात एक पुलिस कर्मी की भी कोविड-19 से मौत हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ ने 31 मई तक 450 मामलों में 239 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 186 मामले गलत व्हाट्सएप मैसेज को प्रसारित करने और 180 मामले फेसबुक पोस्ट से जुड़े हैं। वही 23 मामले टिकटॉक वीडियो, आठ मामले ट्विटर, चार मामले इंस्टाग्राम और 49 मामले यूट्यूब पर ऑडियो क्लिप के दुरुपयोग से जुड़े हैं।’’
देशमुख के मुताबिक पुलिस ने लॉकडाउन की अवधि में 107 आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया मंच से हटवाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)