महाराष्ट्र में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर 1.10 लाख मामले दर्ज और 20,900 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सरकारी आदेशों को नहीं मानने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

जमात

मुंबई, 19 मई कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लागू बंद से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में महाराष्ट्र में अब तक 1.10 लाख मामले दर्ज हुए हैं और करीब 21,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सरकारी आदेशों को नहीं मानने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने राज्यभर में बंद के दौरान अब तक 1,10,920 मामले दर्ज किए हैं और 20,906 लोगों को गिरफ्तार किया है।’’

उन्होंने बताया कि बंद के नियमों को लागू कराने के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के 243 मामले हैं और इस संबंध में 822 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए सामाजिक दूरी और बंद के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये मोर्चे पर तैनात 136 अधिकारी और 1,192 कांस्टेबल इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 12 की जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया, ‘‘ इन 12 कर्मियों में से आठ मुंबई से हैं। वहीं, पुणे, सोलापुर, नासिक ग्रामीण और आतंकवाद रोधी दस्ते के एक-एक कर्मी हैं।’’

बंद के दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष में 95,000 कॉल आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\