विदेश की खबरें | सिंगापुर कोविड-19 की वजह से लागू पांबंदियों में और ढील की तैयारी कर रहा, नये मामलों में आ रही कमी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर चरणबद्ध तरीके से और एहतियात बरतते हुए कोविड-19 की पांबदियों में उसी तरह और ढील दे सकता है, जिस तरह उसने पाबंदियों को पहले और दूसरे चरण में दी थी।

सिंगापुर, तीन अक्टूबर सिंगापुर चरणबद्ध तरीके से और एहतियात बरतते हुए कोविड-19 की पांबदियों में उसी तरह और ढील दे सकता है, जिस तरह उसने पाबंदियों को पहले और दूसरे चरण में दी थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पाबंदियों में यह ढील नये मामलों में लगातार आ रही कमी के मद्देनजर दी जा रही है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में यजीद समर्थक नारे लगाए जाने के खिलाफ हिंदुस्तानी उलेमाओं ने किया प्रदर्शन.

सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के छह नये मरीज सामने आए, जो 10 मार्च के बाद सबसे कम है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,800 हो गई है।

‘दि स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने शनिवार को विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि दूसरे चरण की ढील को तीसरे चरण में बढ़ाना अच्छी रणनीति है और यह दिखाता है कि अधिकारी क्रमबद्ध तरीके से ढील देने की नीति पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़े | फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बढ़ाई आपात स्थिति.

नानयांग टेक्नोलॉजीकल विश्वविद्यालय के ली कोंग चियान स्कूल ऑफ मेडिसीन के जन स्वास्थ्य विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं एसोसिएट प्रोफेसर जोसिप कार ने कहा, ‘‘स्पष्ट बदलाव का नहीं दिखना प्रभावी नीतिगत कार्रवाई को दिखाता है क्योंकि इन बदलावों की अधिक स्वीकार्यता होगी अगर इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाए, इससे जनता को कदमों और उसके परिचालन प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\