देश की खबरें | विधायक की मौत के मामले की सीबीआई जांच को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया

कोलकाता, 15 जुलाई पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पूरे प्रदेश में पुलिस थानों के समक्ष धरना दिया और पार्टी विधायक दीबेंद्र नाथ राय की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की ।

भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने प्रदेश में 'पुलिस राज' लागू कर दिया है। पार्टी नेता सयांतन बसु ने कहा कि राज्य सरकार रॉय की मौत को आत्महत्या बताकर 'सच' को छुपाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश: कोरोना से मरने वाले पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रूपया देगी सरकार: 15 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रदेश के उत्तर दिनाजपुर जिले के बिंदल गांव में हेमताबाद विधायक का शव सोमवार को घर के पास एक बरामदे में छत से लटकता मिला था ।

राजधानी कोलकाता के एक पुलिस थाने के बाहर धरने का नेतृत्व करते हुये भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्र पॉल ने दावा किया कि पुलिस और प्रशासन की आत्महत्या की थियोरी में कई कमियां हैं ।

यह भी पढ़े | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को करेंगे लद्दाख का दौरा, आर्मी चीफ एमएम नरवाणे भी होंगे साथ.

कोलकाता, विधाननगर एवं प्रदेश के अन्य हिस्सों में पुलिस थानों के समक्ष भाजपा ने यह प्रदर्शन किया।

विधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देने वालों में कई राज्य स्तरीय नेता जैसे सायंतन बसु, जयप्रकाश मजूमदार एवं सब्यसाची दत्त शामिल रहे । दत्त विधाननगर के महापौर रह चुके हैं और पिछले साल वह तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुये थे ।

प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने दावा किया था कि यह हत्या का मामला है और उत्तर दिनाजपुर के तृणमूल नेताओं पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है । राय का विधानसभा क्षेत्र इसी जिले में आता है ।

राय की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये भाजपा ने मंगलवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था ।

दिवंगत भाजपा नेता के परिजनों ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)