देश की खबरें | रोजगार देना हमारा प्रमुख लक्ष्य: पायलट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाए जा रहे सड़क विकास तथा अन्य कार्यों से प्रदेशभर में वर्तमान में 19 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।
जयपुर, नौ जून राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाए जा रहे सड़क विकास तथा अन्य कार्यों से प्रदेशभर में वर्तमान में 19 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को राहत प्रदान करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
यह भी पढ़े | दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पायलट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में सड़क विकास के विभिन्न कार्यों को बंद करना पड़ा था। संशोधित लॉकडाउन में अनुमति मिलते ही रुके हुए कार्यों को फिर से शुरू करने के प्रयास किए गए ताकि लॉकडाउन के कारण उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में अधिक से अधिक श्रमिकों को शीघ्र रोजगार मिल सके।
उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद से ही करीब 3700 करोड़ रुपये की लागत के लगभग 8590 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के 2678 विकास कार्य करवाए जाने की योजना पर काम किया गया है जिसके तहत प्रदेशभर में अब तक 746 कार्य शुरू करवाए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों में सर्वाधिक कार्य सड़क निर्माण एवं विकास के हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग, पीपीपी व भवन सम्बंधित कार्य तथा विद्युत शाखा में भी बड़ी संख्या में कार्य शुरू किए गए हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनसे अधिक से अधिक श्रमिकों को राहत मिल सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)