देश की खबरें | मेघायलय में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले, 26 बीएसएफकर्मी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मेघालय में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आये जिसमें सीमा सुरक्षा बल के 26 कर्मचारी शामिल हैं । नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 377 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
शिलांग, 16 जुलाई मेघालय में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आये जिसमें सीमा सुरक्षा बल के 26 कर्मचारी शामिल हैं । नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 377 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के ये 26 कर्मचारी पूर्वी खासी हिल्स जिले में तैनात थे जहां इस संक्रमण से संक्रमित सीमा प्रहरियों की संख्या बढ़ कर अब 222 हो गयी है।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 326 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 49 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है ।
अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों का उपचार चल रहा है उनमें से 288 पूर्वी खासी हिल्स जिले से हैं । प्रदेश की राजधानी शिलांग इसी जिले में आती है।
उन्होंने बताया कि बचे 38 मामले छह अन्य जिलों में पाये गये हैं ।
इस बीच मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि उनकी सरकार कोविड—19 महामारी के सूक्ष्म प्रबंधन की रणनीति पर काम कर रही है ताकि बार-बार होने वाले लॉकडाउन के आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से बचा जा सके।
संगमा ने कहा कि हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ोत्तरी हुयी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)