जरुरी जानकारी | भारत फोर्ज ने कंपनियों के लिये कोविड- 19 मानकों के तहत स्वास्थ्य जोखिम निगरानी प्रणाली जारी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (बीएफएल) ने बुधवार को कहा कि उसने कंपनियों के लिए स्वास्थ्य जोखिम निगरानी प्रणाली (एचआरएमएस) जारी की है। यह प्रणाली उसने कृत्रिम मेधा क्षेत्र के स्टार्टअप ब्लेकस्ट्रा के साथ मिलकर विकसित की है। इससे कंपनियों और संस्थानों को अपना काम फिर से सुरक्षित तरीके से गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप शुरू करने में मदद मिलेगी।
नयी दिल्ली, आठ जुलाई वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (बीएफएल) ने बुधवार को कहा कि उसने कंपनियों के लिए स्वास्थ्य जोखिम निगरानी प्रणाली (एचआरएमएस) जारी की है। यह प्रणाली उसने कृत्रिम मेधा क्षेत्र के स्टार्टअप ब्लेकस्ट्रा के साथ मिलकर विकसित की है। इससे कंपनियों और संस्थानों को अपना काम फिर से सुरक्षित तरीके से गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप शुरू करने में मदद मिलेगी।
कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वास्थ्य जोखिम निगरानी प्रणाली (एचआरएमएस) के तहत दो मुख्य हिस्से हैं। इसमें संपर्क रहित थर्मल स्क्रीनिंग प्रणाली है जो कि आरएफआईडी बैज रीडर और कृत्रिम मेधा से जुड़े सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रणाली है। इससे मानव व्यवहार की निगरानी और नियंत्रण हो सकेगा।
यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.
आरएफआईडी बैज रीडर के साथ संपर्क रहित थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये सहयोगियों के शरीर के तापमान को तेजी के साथ और सही पैमाने पर माप लिया जाता है। इसके साथ ही परिसर में प्रवेश करने वाले और उपस्थित व्यक्तियों के तापमान का दैनिक रिकार्ड को भी यह स्वत: तैयार करता है।
कारखाने में यदि किसी कर्मचारी ने मास्क नहीं पहना है अथवा शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है तो उस मामले में सीसीटीवी कैमरे से जुड़े कृति्र मेधा उपकरण प्रबंधन को सतर्क कर देते हैं और उन्हें स्थिति से अवगत करा देता है। इससे संस्थान अथवा कारखाने में कर्मचारियों के व्यवहार पर बखूबी नजर रखी जा सकती है।
यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.
भारत फोर्ज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा कि इस महामारी के साथ सुरक्षा नियम अधिक कड़े हो गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)