देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवार से मुलाकात की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को यहां एक परिवार से मुलाकात की जिसने एक सप्ताह पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने एक सदस्य को खो दिया था। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।
जम्मू, 17 मई जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को यहां एक परिवार से मुलाकात की जिसने एक सप्ताह पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने एक सदस्य को खो दिया था। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता के साथ चौधरी ने हाल में भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के दौरान सीमा पार से हुई गोलाबारी में मारे गए जाकिर हुसैन की मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए जम्मू के खारी चिनौर क्षेत्र का दौरा किया।
मृतक के परिजन से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित प्रत्येक नागरिक के साथ एकजुटता से खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पीड़ितों को उचित मुआवजा, राहत और पुनर्वास प्रदान किया जाए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जान-माल के और नुकसान को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है।
गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास रहने वाले लोगों की दुर्दशा पर ‘‘आपराधिक चुप्पी’’ बनाए रखने के लिए केंद्र के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा, ‘‘हाल में हुई हिंसक घटनाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है, खास तौर पर सीमावर्ती पुंछ जिले में, जहां 13 नागरिकों की जान चली गई और 50 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने या राहत घोषणा नहीं करने पर अफसोस जताया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)