देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से दो मछुआरों, 58 मवेशियों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो मछुआरों की मौत हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं। वहीं, अलग-अलग घटनाओं में 58 मवेशियों की भी मौत हो गई है।
राजनांदगांव, छह अक्टूबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो मछुआरों की मौत हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं। वहीं, अलग-अलग घटनाओं में 58 मवेशियों की भी मौत हो गई है।
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के चिचोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छुरिया गांव के करीब आकाशीय बिजली गिरने से दो मछुआरों की मौत हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़े | MP Bye-Polls 2020: मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची.
उन्होंने बताया कि रामपुर खातूटोला के मछुआरे लालमाटी जलाशय में मछली पकड़ने के लिए गए थे। मछुआरे जलाशय के किनारे दो शिविर बनाकर वहां रुके हुए थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को अचानक बारिश होने लगी और शिविर के करीब बिजली गिर गई। इस घटना में दो मछुआरे रोहित निषाद (50) और भरोसा निषाद (55) की मौत हो गई। वहीं 10 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के बम्हनीभाठा गांव में बिजली गिरने से 39 पशुओं की मौत हो गई।
वहीं कोरबा जिले के कसरेंगा गांव में बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)