चार श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से 4,454 यात्री प्रयागराज पहुंचे

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट जंक्शन, कानपुर और प्रयागराज जंक्शन पर यात्रा समाप्त करने वाली आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 9,278 प्रवासी लोगों को इन स्टेशनों पर लाया गया।

जमात

प्रयागराज, छह मई लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों से बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 4,454 यात्री प्रयागराज पहुंचे।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट जंक्शन, कानपुर और प्रयागराज जंक्शन पर यात्रा समाप्त करने वाली आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 9,278 प्रवासी लोगों को इन स्टेशनों पर लाया गया।

सिंह ने बताया कि, इसी क्रम में बुधवार को कुल चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज पहुंची जिसमें दो सूरत से, एक वीरमगाम से और एक ट्रेन लुधियाना से आई, जिनमें कुल 4,454 यात्री प्रयागराज पहुंचे, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि कुम्भ 2019 के लिए प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में निर्मित चार यात्री आश्रय-स्थलों का उपयोग इन प्रवासी यात्रियों के लिए किया गया जहां सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए प्रति आश्रय-स्थल में 600 यात्रियों को ठहराया गया, जबकि प्रत्येक आश्रय-स्थल की क्षमता 3,000 व्यक्तियों की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\