आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 68 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 2205 हुयी
प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि 68 नये मामलों में से 32 मरीज दूसरे राज्यों के हैं और इस प्रकार आंध्र प्रदेश में कुल 2100 संक्रमित मरीज हैं ।
अमरावती (आंध्रप्रदेश), 14 मई आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 ताजा मामले सामने आये हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जिससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 2205 हो गयी है और इससे मरने वालों की संख्या अबतक 48 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी ।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि 68 नये मामलों में से 32 मरीज दूसरे राज्यों के हैं और इस प्रकार आंध्र प्रदेश में कुल 2100 संक्रमित मरीज हैं ।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुर्नूल जिले में एक व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गयी ।
बुलेटिन में बताया गया है कि अब तक प्रदेश में 1192 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है ।
बुलेटिन के अनुसार ताजा मामलों में नेल्लोर जिले में 15, चित्तूर जिले में नौ, गुंटूर जिले में पांच, कडप्पा, श्रीकाकुलम एवं कृष्णा जिले में दो दो तथा पश्चिमी गोदावरी जिले में एक मामला शामिल है ।
इसमें कहा गया है कि 32 मामले दूसरे राज्यों के हैं ।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9256 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है और 50 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)